आज दिन भर की बड़ी खबरें पढ़िए एक नज़र में लोकप्रिय न्यूज पोर्टल sunamichhattisgarh.com पर....
कर्मचारी जनदर्शन में कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी समस्याएं ।
*संबंधित विभागों को जल्द निराकरण के दिए निर्देश*
बिलासपुर, 24 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज कर्मचारी जनदर्शन में पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में अग्निशमन विभाग, जिला सहकारी बैंक, पशु चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित महिला कर्मचारियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। आज जनदर्शन में पहुंचे अग्निशमन विभाग नगर सेना के समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने श्रम सम्मान निधि की राशि दिलाने कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने आवेदन नगर सेना विभाग को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेनानिवृत्त पशु चिकित्सा अधिकारी श्री रामशरण यादव ने जी.पी.एफ की लंबित राशि के संबंध में कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इस मामले को संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग देखेंगे। इसके अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं के संबंध में कलेक्टर से फरियाद की।
--00--
2....समाचार
टीम ने फिर मारा छापा, 6 लाख रुपए के 164 क्विंटल धान जब्त
बिलासपुर, 24 दिसंबर/अवैध रूप से भंडारित धान के ठिकानों पर आज फिर दबिश दी गई। पांच दुकानों से 164 क्विंटल धान जब्त किया गया। जब्त धान की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अवैध रूप से भंडारित धान को समितियों में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके पहले वे धरा गए।
खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील बेलगहना के ग्राम लूफा में राजस्व एवं मण्डी विभाग द्वारा सत्यम गुप्ता के गोदाम में उपलब्ध 39 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत कार्रवाई की गई। तहसील बेलतरा के ग्राम सेलर में स्थित पिंटू ट्रेडर्स में उपलब्ध 45 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया गया था, जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्रवाई की गई। उप-तहसील गनियारी के ग्राम भरारी में स्थित साहू किराना स्टोर में उपलब्ध 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया, जिसे बरामद कर मण्डी अधिनियम् के तहत् प्रकरण दर्ज की गई। तहसील मस्तूरी के ग्राम वेद-परसदा में स्थित गोलू किराना स्टोर में उपलब्ध 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया। उसके पास इसका कोई दस्तावेज नहीं था। जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् मामला बनाया गया। तहसील बेलतरा के ग्राम नेवसा में स्थित साहू किराना दुकान में उपलब्ध 40 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया, जिसे जप्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्यवाही की गई। भविष्य में भी इसी प्रकार अवैध धान विक्रय, परिवहन एवं व्यापार पर इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।
3..समाचार
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 08 जनवरी तक
बिलासपुर 24 दिसम्बर 2024/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद पर भर्ती की जा रही है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के ग्राम मंझगांव में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन की तिथि 24 दिसम्बर से 08 जनवरी 2025 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।
--00--
4...समाचार
शासकीय कर्मचारियों के लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर, 24 दिसंबर 2024/शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्ग के कर्मचारियों का नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च 2025 से जून 2025 तक शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बिलासपुर में आयोजित किया गया है। बिलासपुर संभाग की सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखो से तीन वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के मार्च 2025 से जून 2025 तक लेखा प्रशिक्षण सत्र हेतु आवेदन पत्र शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग के तृतीय तल में जमा करना होगा। आवेदन 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय में लेखा प्रशिक्षण शाला को भेजना सुनिश्चित करें। पूर्व में आवेदन कर चुके सभी कर्मचारियों को दोबारा आवेदन करना अनिवार्य होगा।
--00--
5...समाचार
पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसम्बर को
*कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की सूचना*
बिलासपुर, 24 दिसम्बर 2024/त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण प्रक्रिया की नई तिथि घोषित कर दी गई है। पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण अब एक ही दिन 28 दिसंबर 2024 को संपन्न होगा। जिला पंचायत सदस्यों एवं जनपद पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे शुरू होगा। पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों के पदों का आरक्षण संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में सवेरे 10.30 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए आम जनता के लिए इसकी सूचना जारी कर दी है।
जिला स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर श्री पीयूष तिवारी, उप संचालक पंचायत श्रीमती शिवानी सिंह एवं जिला अंकेक्षक एके धिरही उन्हें सहयोग करेंगे। इसी प्रकार सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने अनुविभाग में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाये गये है। संबंधित तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्हें इस कार्य में सहयोग करेंगे। जनपद पंचायत कार्यालय, बिल्हा, मस्तुरी, कोटा एवं तखतपुर में 28 दिसम्बर को सवेरे 10.30 बजे से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंचों के पदों का नियमानुसार आरक्षण किया जायेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों से लाट निकाली जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आम जनता अवलोकन के लिए उपस्थित रह सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण 30 दिसंबर को राजधानी रायपुर में संपन्न होगा। ठाकुर प्यारेलाल संस्था निमोरा के ऑडिटोरियम में सवेरे 10 बजे से कार्यवाही होगी।
--00--
6...समाचार
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने किया कन्या आश्रमों का निरीक्षण
बिलासपुर, 23 दिसंबर/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कोटा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम कोटा (50 सीटर) एवं प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, कोटा (50 सीटर) का दौरा कर व्यवस्था का जायज़ा लिया।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने दोपहर भोजन कर रहे बच्चों के भोजन के गुणवत्ता की जांच की। भोजन में दाल नही पाये जाने पर अधीक्षिका से पूछताछ की गई। शनिवार के मेनू दाल का प्रावधान नहीं होना बताया गया। इस सबंध में अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि बच्चों को भोजन में पर्याप्त मात्रा में सब्जी परोसा जाए। शनिवार को भी दोपहर में दाल खिलाने निर्देशित किया गया। आश्रम में निरीक्षण के दौरान बच्चों का सामान, जूता चप्पल आदि व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखे जाने हेतु अधीक्षिका को निर्देशित किया गया। आश्रम के सूचना पटल पर जिले के अधिकारी का नाम अपडेट नहीं करने पर नाराजगी जाहिर किया गया। शीतकालीन की छुट्टी होने के कारण पालक बच्चों को लेने आये हुए थे। उन्होंने पालकों से भी चर्चा की। इस सबंध में अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि जो अधिकृत व्यक्ति हो उन्हीं के हाथों में बच्चों को घर जाने का अनुमति दिया करें । बच्चों को ले जाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज किया करें। प्रीमै.आदिवासी कन्या छात्रावास, कोटा का निरीक्षण किया गया। छात्रावास व्यस्थित व साफ सुथरा पाये जाने पर अधीक्षिका कु कौशिक की प्रशंसा की गई।
7....समाचार
खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जेसीबी मशीन सहित 4 हाईवा एवं 5 ट्रैक्टर जब्त
बिलासपुर 23 दिसंबर /कलेक्टर के निर्देशानुसार बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दो दिनों में घुटकु, निरतू, कछार, रतखण्डी, करहीकछार, बेलगहना, रतनपुर, गढ़वट, कोटा, सकरी एवं अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 6, गिट्टी के 3 मामलों सहित कुल 9 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 4 हाईवा एवं 5 ट्रैक्टर जप्त कर थाना कोटा एवं थाना सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम गढ़वट क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध रेत उत्खनन करते पाए जाने पर 1 जेसीबी जप्त कर प्रकरण दर्ज कर थाना रतनपुर में सुरक्षार्थ रखा गया है । खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई जारी है। वन विभाग के द्वारा भी अपने क्षेत्रों में इसी तरह कार्रवाई की जा रही है।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
BilaspurNews
CHHATTISGARH NEWS
news
sunamichhattisgarh news