यूपी के बरेली में 24 नवंबर को अधूरे पुल से कार गिरने के कारण तीन युवकों की मौत हो गई थी। अब हादसे के 6 दिन बाद बदायूं पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजा है। पुलिस ने गूगल से उस क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम और पता साझा करने की मांग की है, जहां यह हादसा हुआ था। गूगल से जवाब मिलने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
फरीदपुर के खल्लपुर में एक हफ्ते पहले अधूरे पुल से एक कार गिर गई थी। इस हादसे में फर्रूखाबाद के दो व मैनपुरी के एक युवक की मौत हो गई थी। तीनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और गूगल मैप देखकर निर्माणधीन पुल पर चढ़ गए। जिसके बाद ये हादसा हो गया। इस घटना के छह दिन बाद बदायूं पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजकर क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम पूछा। हालांकि घटना के एक दिन बाद ही दातागंज के नायब तहसीलदार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक फरीदपुर एवं बदायूं के दातागंज को जोड़ने के लिए बनाया गया खल्लपुर पुल का एप्रोच पिछले साल बाढ़ के दौरान कट गया था। जिसके बाद पुल का आधा हिस्सा हवा में लटक रहा था और नीचे रामगंगा नदी बह रही थी। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया कि पुल का एप्रोच कटने के बाद कई बार निर्माण करने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा बेरिकेडिंग, अवरोधक और रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाए गए थे।