बिलासपुर जिला , छत्तीसगढ़
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल के द्वारा संत गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई
संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर विश्व हिंदू परिषद जिला सत्संग प्रमुख एवं बजरंग दल सुभाष प्रखंड संयोजक के साथ कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरुघासीदास प्रखंड के बड़ी कोनी स्थित जैतखाम एवं बाबा जी के मंदिर में पुष्प श्रीफल अर्पण कर पुजन किया सत्संग प्रमुख द्वारा बताया गया कि संत बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक एवं आपसी सद्भावना का . उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को 'मनखे-मनखे एक समान' का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया. लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की. समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले, सत्य की आराधना करने वाले और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा में उपयोग करने वाले सन्त थे। जिसमें जिले के सत्संग प्रमुख संदीप पाठक जी दिलावर सिंह संयोजक सुभाष प्रखंड सह सत्संग प्रमुख माधव शर्मा एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
#VHPCG #VHPBSP #GuruGhasidasJayanti #JaiSatnam #JaiShriRam #VHPDigital
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#VHPCG #VHPBSP #GuruGhasidasJayanti #JaiSatnam #JaiShriRam #VHPDigital