अरपा नदी में कूदकर नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या…अब हुआ ससुराल वालों के खिलाफ अपराध दर्ज


मामले में पति,ससुर और देवर पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज,


बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शनिचरी रपटा के पास विगत 1 सितंबर की रात 9:30 बजे नवविवाहिता शाईली चंद्राकर पति सुनील वाधवानी उम्र 19 वर्ष ने नदी में कुदकर आत्महत्या कर ली थी, मामले में विवेचना के दौरान परिजनों और अन्य के बयान के बाद पुलिस ने प्रताड़ना के आरोप में पति, ससुर और देवर के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर लिया है।

बता दे कि नवविवाहिता शाईली चंद्राकर के परिजनों ने बताया कि उसके पति सुनील वाधवानी, देवर संजू वाधवानी, ससुर मोहन लाल वाधवानी उसे प्रताड़ित करते थे, सुबह जल्दी उठने को लेकर, खाना बनाना नही आता बोलते थे और घर मे चोरी करने का आरोप लगाते थे, जिससे परेशान और त्रस्त होकर ही उसने आत्महत्या कर ली। जिस पर जांच के बाद अब पुलिस ने सुनील वाधवानी , संजू उर्फ संजय वाधवानी , मोहन लाल वाधवानी के खिलाफ धारा  मामला दर्ज कर लिया है।