कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर क्या कहा?
जहां एक तरफ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी शुक्रवार को इस बात को साफ कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. देवेंद्र यादव ने कहा था, लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने तय किया है कि वो दिल्ली की 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर हम लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन न करते तो जरूर हम एक या दो सीट जीतने में कामयाब होते.
नरेश बालियान को लेकर क्या कहा?
नरेश बालियान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमारे एक विधायक जोकि खुद रेंसम कॉल से पीड़ित थे, उनको गैंगस्टर कपिल सांगवान से कॉल आ रही थी. धारीवाल जी को इसकी शिकायत भी दी. जिसमें उन्होंने बताया था कि नंदू गैंग ने उनको व्हाट्सएप पर फोन कर विदेश में रह रहे उनके बेटे को लेकर धमकी दी. 30 से 35 बार फोन कॉल आया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, विधायक नरेश बालियान कपिल सांगवान का विक्टिम है. उनको धमकियां आई, उन्होंने दिल्ली पुलिस को कहा कि धमकी आ रही है उस पर कार्रवाई करें, लेकिन उसकी जगह कर नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया. मुझ पर हमला किया गया.
केजरीवाल ने आगे कहा, नरेश बालियान की गिरफ्तारी से अमित शाह जी ने संदेश दिया है कि अगर कोई शिकायत करता है तो उसको ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गैंगस्टर को संदेश दिया है कि वो उनके खिलाफ शिकायत करने वाले की ही ऐसी की तैसी कर देंगे. मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि आप गैंगस्टर पर कार्रवाई करें. उससे दिल्ली सुरक्षित होगी, मुझे गिरफ्तार करने सेकुछनहींहोगा.