बिलासपुर । जिला पंचायत सीईओ का पत्रकार परिचय सम्मेलन, मीडिया से समन्वय पर जोर

बिलासपुर । इसी महीने की 6 तारीख को पदभार संभालने के बाद जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल ने शनिवार की दोपहर जिला पंचायत सभागार में पत्रकार से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में बिलासपुर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। पत्रकार परिचय सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य यह रहा कि बीते दिनों आयोजित सामान्य सभा की मीटिंग के दौरान बिलासपुर जिला पंचायत के नए सीईओ ने मीडिया से दूरी बनाई थी।मीडिया जगत ने जिला पंचायत के इस गोपनीय बैठक का विरोध कर बैठक में हुए अनियमितताओं का भी प्रमुखता से प्रसारण किया।जिसको लेकर जिला पंचायत की जमकर किरकिरी हुई।यही वजह रही कि नए सीईओ ने मीडिया के साथ परिचय सम्मेलन आयोजित कर अपना पक्ष रखा और आगामी दिनों होने वाले बैठक को लेकर मीडिया को प्रमुखता से बैठक में स्थान देने आश्वासन दिया।

बिलासपुर जिला पंचायत के नव पदस्थ सीईओ संदीप अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांफ्रेंस में शामिल हुए पत्रकारों को अपना परिचय देते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि वे इससे पहले कबीरधाम सहित अन्य जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।सीईओ ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है लेकिन जन-जन तक उन तमाम योजनाओं को पहुंचने में देश के चौथे स्तंभ मीडिया का ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।सीईओ ने मीडिया से उम्मीद जताते हुए कहा कि अब जिला पंचायत की ओर से मीडिया के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य किया जायेगा

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें