Sunami News / Mukesh tiwari //
विधायक अमर ने दिलाई बिलासपुर में ₹82.50 लाख के विकास कार्यों को स्वीकृति…
बिलासपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर के समग्र विकास के लिए ₹82.50 लाख की लागत से 9 महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति दिलाई है। इन विकास कार्यों में विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं का विस्तार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शामिल है।
वार्ड 45 हेमू नगर मुर्राभट्टा रोड पर सार्वजनिक मंच और शौचालय निर्माण के लिए ₹10 लाख और शासकीय अस्पताल के सामने सुलभ शौचालय निर्माण हेतु ₹10 लाख की स्वीकृति दी गई है। हेमू नगर महिला उद्यान में सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यों के लिए ₹2.50 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, वार्ड 60 सरकंडा स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु ₹15 लाख और वार्ड 24 आदि शक्ति मंदिर के पास उद्यान विकास के लिए भी ₹15 लाख की मंजूरी दी गई है।
इसी क्रम में, वार्ड 36 स्वामी आत्मानंद स्कूल दयालबंद में ग्राउंड व प्रथम तल पर शौचालय शेड और अन्य निर्माण कार्य के लिए ₹14 लाख स्वीकृत किए गए हैं। सिम्स बिलासपुर में शव वाहन क्रय हेतु ₹9 लाख, वार्ड 21 कबीर पंथ समाज मंदिर के पास अन्य निर्माण कार्य हेतु ₹2 लाख और वार्ड 28 विद्यानगर शिव मंदिर में सामुदायिक भवन एवं शौचालय निर्माण हेतु ₹5 लाख की मंजूरी दी गई है।
अमर अग्रवाल ने कहा,हमारा उद्देश्य बिलासपुर के हर क्षेत्र में विकास के नए मानक स्थापित करना है। इन कार्यों से न केवल शहर की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर भी मिलेगा। यह पहल बिलासपुर को एक समृद्ध, आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विधायक अमर ने दिलाई बिलासपुर में ₹82.50 लाख के विकास कार्यों को स्वीकृति…
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0