मोबाइल खरीदने के बहाने युवती ने की चोरी, तस्वीरे CCTV में कैद
बिलासपुर । तिफरा ओवर ब्रिज के पास संचालित अजीज मोबाइल में गुरुवार की दोपहर एक युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान के भीतर प्रवेश की, और संचालक से मोबाइल दिखाने कहा।
युवती ने दो मोबाइल फोन पसंद किया,INFINEX HOT -12 और REALME 12 X. इसी दौरान युवती संचालक को अपनी बातों में उलझाए रखी, और दोनों मोबाइल फोन को फाइनेंस में लेने की बात कही। संचालक फाइनेंस करने की प्रक्रिया में उलझी रही।इसी दौरान वह पलक झपकते दोनों मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। इस पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. युवती जैसे ही मोबाइल लेकर दुकान से बाहर भागी, दुकान संचालिका साहिना परवीन ने घटना की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है।इस चोरी की घटना में युवती अपनी सहेली के साथ पहुंची हुई थी।जो दुकान के बाहर स्कूटी में उसका इंतजार कर रही थी।मोबाइल चोरी करने के बाद युवती अपनी सहेली की स्कूटी में फरार हुई।दोनों युवतियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है पुलिस दोनों युवतियों की पहचान करवाई में जुटी हुई है।