मुनगाडीह जंगल से अज्ञात युवती का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस हर पहलुओं पर कर रही है गहन जांच

मुनगाडीह जंगल से अज्ञात युवती का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस हर पहलुओं पर कर रही है गहन जांच विकास कुमार यादव
चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत के मुनगाडीड के जंगल से पुलिस नें एक युवती का शव बरामद किया है।ज्ञात हो की घटना स्थल के आसपास के गांव के पशुपालक प्रतिदिन की तरह अपने भैंसों को चराने के लिए लेकर शुक्रवार को मुनगाडीड के जंगल में गए थे।शाम को वापसी के दौरान लावालौंग कुंदा मुख्य सड़क से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर जंगल के अंदर गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर एक छोटे झाड़ी के डाली से बंधा देखा।और गांव में आकर इसकी सूचना गांव वालों को दिया।धिरे धिरे काना फुसी होते-होते बात मदनडीह गांव के कुछ युवकों तक पहुंची।इसके बाद युवकों नें स्थानीय पत्रकारों को इसकी सूचना दी।फिर पत्रकारों की टीम ने कोलकोले पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साव एवं ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर सत्यता की जांच की। इस दौरान वहां युवती का शव पाया गया जिसमें कीड़े लग चले थे।साथ ही बालों को आधा कबाड़कर चेहरा भी कुचला हुआ पाया गया।इसके बाद मुखिया नें थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय को इसकी सूचना दी।सूचना पाते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।युवती के शव के पास से ही पुलिस नें एक गुलाबी रंग का पर्स बरामद किया है।जिसमें ऐनक,कंघी,तेल क्रीम और मोबाइल पाया गया।थाना प्रभारी नें बताया कि मोबाइल से सिम कार्ड को निकाल लिया गया है। और सारा डाटा भी डिलीट कर दिया गया है।शव की पहचान भी कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही कोई ना कोई सुराग ढूंढ लिया जाएगा।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें