बैलाडीला रक्तदाता सम्मान समारोह: एक महत्वपूर्ण पहल
**किरंदुल, बैलाडीला** - बैलाडीला देवस्थान समिति और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 4 दिसंबर 2024, बुधवार को शाम 4 बजे से श्री राघव मंदिर परिसर, किरंदुल में आयोजित होगा।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझाना, लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और उन रक्तदाताओं को सम्मानित करना है जिन्होंने 1 जनवरी 2024 से अब तक निःस्वार्थ स्वैच्छिक रक्तदान किया है। इस पहल का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य भविष्य के लिए जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदाता की सूची तैयार करना है, जिससे आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024, बुधवार को शाम 4 बजे से श्री राघव मंदिर परिसर, किरंदुल होगी। जिसमे पंजीकरण के लिए रक्तदाताओ को 15 नवंबर 2024 तक अपना नाम, पता, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर, और अंतिम बार रक्तदान का दिनांक आयोजन समिति के मुख्य संयोजक श्री रविश तिवारी जी (मो.न:9301987844), संयोजक श्री प्रवेश कुमार जोशी जी (मो.न: 9589477309) और टीम सदस्यों के पास दर्ज करवाने के लिए आग्रह करते है। आज
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news