मौत के मुंह से अपने बच्चे को छीन लाई मां ,,, खेल-खेल में साड़ी के फंदे में फंसे बच्चे की थम सी गई थी, मुंह में फूंक मारकर दी फिर नई जिंदगी

मौत के मुंह से अपने बच्चे को छीन लाई मां खेल-खेल में साड़ी के फंदे में फंसे बच्चे की थम सी गई थी, मुंह में फूंक मारकर दी फिर नई जिंदगी
शहडोल शिवम कुशवाहा धरती पर यूं ही मां को भगवान का दर्जा नहीं दिया गया है। बड़ी से बड़ी मुसीबत से मां अपने बच्चे को चुटकी में निकाल लाती है। यहां तक कि, मां अपने बच्चे को मौत के मुंह से भी बाहर ले आती है। ऐसा एक मामला संभाग के अनूपपुर जिले से सामने आया है। जहां खेल-खेल में एक 5 साल का बच्चा साड़ी के फंदे में उलझ गया। जिससे उसकी सांसे लगभग थम गई। यह देख उसकी मां ने बच्चे को सीपीआर देकर उसके मुंह में जोर-जोर फूंक मरने लगी। कुछ देर में ही बच्चा उठ खड़ा हुआ। फिलहाल, बच्चे को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में पूर्णतः स्वास्थ्य बताया गया है। यह है पूरा मामला उक्त घटना अनूपपुर जिले के संजयनगर की है। जहां रहने वाली पिंकी कुशवाहा का सबसे छोटा 5 साल का बेटा शिवांश घर में खेल रहा था। घर के आंगन में अन्य कपड़ों के साथ एक साड़ी डली हुई थी, जिसमें बच्चा उलझा गया। साड़ी गले में फांसी के फंदे की तरह फंसी। जिससे बच्चे की सांसे थम गई। नजदीक ही काम कर रही उसकी मां ने यह नजारा देखा तो वह तत्काल उठी और बच्चे हिलाया-डुलाया। जब नहीं उठा तो जोर-जोर से उसकी छाती दबाई। बच्चे में कोई हरकत नहीं हुई तो, वह उसके मुंह में जोर-जोर से फूंक मरने लगी। जिसके कुछ देर बाद बच्चा उठ खड़ा हुआ। यह नजारा देख परिजन सहित पड़ोसी खुशी से झूम उठे। उसके बाद बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया। मोबाईल पर देखा था सो किया मां पिंकी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, उसने सीपीआर देकर जान बचाने का यह तरीका कभी मोबाइल पर देखा था। जिसका प्रयोग उसने इस आपातकाल में अपने बच्चे पर किया और वह पूरी तरह सफल हुआ। उन्होंने बताया, पहले देखा गया यह जानकारी प्रद विडियो आज मेरे लिए एक वरदान साबित हुआ है। जिसके चलते मैं अपने बच्चे की जिंदगी बचा सकी।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें