150 कट्टा धान जब्त,तहसीलदार ने दस्तावेज नहीं होने पर थाने के सुपुर्द किया
*नीलकंठ धिरहे*
कोरबा/ कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अन्य जिले से आने वाले धान एवं अवैध रूप से धान का परिवहन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में आज तहसीलदार श्री के के लहरे द्वारा चिर्रा श्यांग मार्ग पर गुरमा के बीच वाहन क्रमांक सीजी 16-सीएम 1784 में 150 कट्टा धान को बिना दस्तावेज के जब्त किया है। धान के अवैध परिवहन होने की शंका को देखते हुए जब्त धान/वाहन को थाना श्यांग के सुपुर्द किया गया है।
हसौद क्षेत्र में फल-फूल रहा गांजा तस्करी का अवैध धंधा
*नीलकंठ धिरहे*
सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी का धंधा जोरों पर है, जिसकी चपेट में नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं। लगभग 1 साल से एनडीपीएस की कोई कार्यवाही नहीं होने से गांजा तस्करों के हौसले बुलंद हैं। गांजा तस्कर सौ पचास की पुड़िया बनाकर खुफिया जगह पर रखते हैं और ग्राहक आने पर तुरंत देकर फरार हो जाते हैं। हसौद थाना क्षेत्र के कई गांवों में गांजा तस्करी का अवैध गोरखधंधा चल रहा है और हसौद पुलिस की निष्क्रियता से तस्करों का धंधा फल-फूल रहा है। गांजा की बड़े डीलर उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा को मिरौनी बैराज के रास्ते या जैतपुर महानदी पुल से आकर बरेकेल होते हुए हसौद क्षेत्र के गांवों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में छोटे तस्करों को सप्लाई करते हैं। हसौद क्षेत्र में लंबे समय से कार्यवाही नहीं होने के कारण गांजा तस्करों के हौसले बेहद बुलंद हैं।
अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ हालत में मिला
*नीलकंठ धिरहे*
घटना की सूचना
आज सुबह-सुबह 6 बजे के करीब अचानकपुर नगर पालिका बोदरी चकरभाठा के खार में श्री राम कॉलोनी के पीछे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा मिला जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई कि किसी व्यक्ति को कहीं और से मार के लकार फेंक दिया गया है इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी सभी यह सोच रहे थे की घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है क्योंकि जमीन पर काफी सारे खून के थक्के गिरे हुए थे इस दौरान किसी ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी घटनास्थल का दृश्य इसके बाद तत्काल 112 की टीम सुबह 7 बजे के करीब घटना स्थल पहुंची जहां जाने पर देखा गया की एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ बेहोशी के हालत में खार में पड़ा हुआ था जिसके सर कान नाक से खून बह कर सुख चुके थे शरीर में कई जगह किसी धार दार वस्तु से काटने के निशान थे कपड़े फटे हुए थे ऐसा लग रहा था कि कही और से उसे मार कर ला कर फेक दिया गया हो प्राथमिक उपचार और अस्पताल में भर्ती इस दौरान उसकी शिनाख्ति के लिए उसकी जेब चेक किया गया तो कोई भी कागज या पहचान पत्र नहीं मिले उसकी नब्ज चेक करने पर सासें चल रही थी और वह ठंडी से ठिठुर चुका था जिसे तुरंत कंबल ओढ़ा कर डायल 112 टीम द्वारा बिना देर किए तुरंत उसे डायल 112 वाहन से अस्पताल भेजा गया घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया ल के लिए रवाना किया गया जिससे पूछताछ करने पर वह बड़ी मुस्कील से अपना नाम संतोष यादव पता चकरभाठा बस्ती का होना बताया जिसके बाद क्षेत्रीय पत्रकार सारथी के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई और रास्ते में डायल 108 एम्बुलेंस आ जाने पर मरीज को 108 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है परिजनों का आरोप घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया की उनके पति कल रात में 10:00 बजे गांव में रावत नाच कर घर आय उसके बाद राउत नाच वाला ड्रेस को खोल कर घर के ही पास बाहर में हूं ऐसा बोलकर निकले थे और रात भर घर नहीं आए थे अचानकपुर के खार में कैसे पहुंच गए और उन्हें किसने मार के फेंका है इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि उनके पति कुछ भी बता पाने की इस्थिति में नहीं है लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी न किसी ने उन्हें चकरभाठा बस्ती से ले जाकर मार कर वहां फेंक दिया था अब कौन मारा है इसकी जानकारी उनके होस में आने के बाद ही पता चल पाएगा।
GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिना पेपर के लोहे से भरा ट्रक पकड़ा, 50 लाख से अधिक का माल जब्त
*नीलकंठ धिरहे*
…बेमेतरा। जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा लदे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें करीब 40 टन लोहा भरा हुआ है. लोहे की कीमत करीब 50 लाख के आसपास बताई गई है. रायपुर GST विभाग की टीम ने बीती रात बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 को पकड़ा. रायपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में करीब 40 टन लोहा भरा हुआ था. यह लोहा रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है.जीएसटी टीम ने ड्राइवर से लोहे के संबंध में पूछताछ की. ड्राइवर ने बताया कि रायपुर से लोहा लेकर वह जबलपुर के लिए निकला है, लेकिन ड्राइवर कोई दस्तावेज नहीं दे पाया. इस पर ट्रक को जब्त कर बेमेतरा रक्षित केंद्र में खड़ा किया गया है.