राजनांदगांव । अनोखी सगाई, अंगूठी पहनाने के साथ निभाई ट्रैफिक रूल की रस्म,,,
राजनांदगांव : राजनांदगांव में अनोखी सगाई हुई है. जिसमें युवक युवती ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाया और ट्रैफिक रूल की रस्म निभाई. सड़क हादसे में पिता को खो चुके युवक ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी सगाई में अंगूठी पहनने के साथ ही हेलमेट पहनकर सगाई की रस्म निभाई.इस दौरान लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया.
अंगूठी के साथ हेलमेट वाली रस्म : राजनांदगांव जिले के जारवाही निवासी बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव क्षेत्र के करियाटोला निवासी ज्योति साहू के साथ हुई है. सगाई रस्म के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को पहले अंगूठी पहनाई.इसके बाद सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाई.इसके लिए दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हेलमेट पहनाया. जिसे देखकर सगाई में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया.
पिता की मौत के बाद लिया फैसला : आपको बता दें कि बीरेंद्र के पिता पंचराम साहू ग्राम पंचायत कलकसा में सचिव थे. काम के दौरान बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और चोटिल हो गए.हेलमेट नहीं पहनने के कारण पंचराम के सिर में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद इलाज के दौरान जनवरी 2022 में उनकी मौत हो गई. इसके बाद से परिवार के सदस्य के लोग हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं.
सगाई की रस्म में जागरुकता का संदेश : इसी पहल को आगे बढ़ते हुए रविवार को हुए अपनी सगाई के दौरान बीरेंद्र साहू ने एक दूसरे को हेलमेट पहनकर यह रस्म निभाई. सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया.युवक ने लोगों से कहा कि लगातार हो रहे सड़क हादसों में हेलमेट पहनने से बचा जा सकता है.इसका संदेश भी दिया गया. जहां इसको देखकर लोगों ने इसकी प्रशंसा की.
अनोखी सगाई की हर ओर चर्चा : सगाई में हेलमेट पहन कर सड़क सुरक्षा की रस्म को लेकर पूरे जिले में चर्चा है. युवक युवती अपनी सगाई में हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.