महाराष्ट्र । एकनाथ शिंदे बोले- मुझे BJP का CM मंजूर, चाहे जिसको बनाएं मुख्यमंत्री

मुंबई: महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर दिल्ली से लेकर मुंबई तक सियासी सरगर्मी जारी है. वहीं , निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ने कुर्सी छोड़ने के संकेत दे दिए. उन्होंने कहा कि, उन्हें सीएम पद की लालसा नहीं है. सरकार बनाने के लिए उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है.

एकनाथ शिंदे बोले- मुझे BJP का CM मंजूर, चाहे जिसको बनाएं मुख्यमंत्री

शिंदे की पीसी में अगले सीएम को लेकर स्थिति लगभग साफ गई है. शिंदे बोले, पीएम मोदी, शाह जो भी फैसला लेंगे उन्हें मंजूर होगा.

eknath shinde
एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 9 hours ago

मुंबई: महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर दिल्ली से लेकर मुंबई तक सियासी सरगर्मी जारी है. वहीं , निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ने कुर्सी छोड़ने के संकेत दे दिए. उन्होंने कहा कि, उन्हें सीएम पद की लालसा नहीं है. सरकार बनाने के लिए उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है.

निवर्तमान सीएम शिंदे ने कहा कि, पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, उन्हें मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि, उन्होंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया और कभी भी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा. हमने माझी बहिन योजना पर काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि, उनके लिए सीएम का मतलब कॉमन मैन है.

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछले 2-4 दिनों से आपने अफ़वाहें देखी होंगी कि कोई नाराज है. उन्होंने कहा, 'हम नाराज होने वाले लोग नहीं हैं...मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि (महाराष्ट्र में) सरकार बनाने में हमारी तरफ़ से कोई बाधा नहीं है. आप फैसला करें... भाजपा का फैसला अंतिम है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की.


उन्होंने मोदी और शाह से कहा कि, महाराष्ट्र में सरकार बनाने में उनकी तरफ़ से कोई समस्या नहीं है... आप (मोदी-शाह) फैसला करें और हम फैसला स्वीकार करेंगे...मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी..."

बता दें कि, महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को आए अब 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. वक्त के साथ मुंबई और दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस फैसले पर गतिरोध को दूर करने के प्रयास में उनके भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने की उम्मीद है.महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि इसका जवाब जल्द ही दिया जाएगा और इस पर फैसला लिया जा रहा है. फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इसका जवाब जल्द ही दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, महायुति के तीनों दलों के सभी वरिष्ठ सदस्य मिलकर इस पर फैसला ले रहे हैं.

अन्य मंत्रियों के पद के फैसले पर बोलते हुए, फडणवीस ने कहा कि, पहले मुख्यमंत्री के लिए निर्णय लिया जाएगा उसके बाद बाकी निर्णय लिए जाएंगे.फडणवीस ने इलेक्ट्रॉनिक वेंडिंग मशीनों (ईवीएम) पर विपक्ष के जन आंदोलन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही सवाल का जवाब दे चुका है और आगे कहा कि ईवीएम प्रणाली जारी रहेगी. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि विपक्ष की गंदी चालें बंद होनी चाहिए.






और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें