Railway accident: रेलवे ट्रैक की जांच के दौरान हुआ हादसा...दो रेलकर्मियों की मौत,


Railway accident: रेलवे ट्रैक की जांच के दौरान हुआ हादसा...दो रेलकर्मियों की मौत, 



MP News: सोमवार सुबह बीना से गुजर रही दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे दो रेलकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों कर्मचारी ट्रैक पर काम कर रहे थे और ट्रेन के हॉर्न की आवाज़ सुनकर भी वे काम में लगे रहे। ट्रेन की तेज़ रफ्तार को नहीं भांप पाने के कारण वे चंद सेकंड में ट्रेन की चपेट में आ गए।

झांसी ट्रैक की जांच के दौरान हादसा 
बता दें, घटना सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर हुई, जब 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस कल्हार स्टेशन से थ्रू होकर किलोमीटर नंबर 947/01 के पास पहुंची। वहाँ रेलकर्मी मनोज सेन (25) निवासी टीकमगढ़ और मोहम्मद हारून (55) निवासी झांसी ट्रैक की जांच कर रहे थे। ट्रेन के ड्राइवर पीके पवैया ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे निकल गई। हादसे के दौरान एक रेलकर्मी का शव इंजन में फंस गया, जिसे बाद में सिटी पुलिस और रेलवे अधिकारियों की मदद से निकाला गया।

शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया 
घटना के बाद ट्रेन को रुकवाने में काफी समय लगा, क्योंकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन एक किलोमीटर आगे निकल गई थी। अधिकारियों के पहुंचने के बाद शव को इंजन से निकाला गया और ट्रेन को वापस लाकर ट्रैक पर पड़े दूसरे रेलकर्मी के शव को उठाया गया। इसके बाद ट्रेन गंजबासौदा स्टेशन के लिए रवाना की गई, जहां से शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया और पोस्टमॉर्टम कराया गया।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें