मंदिर निर्माण आस्था और श्रद्धा के साथ-साथ सभ्यता संस्कृति का करता है संवर्धन- त्रिलोक चंद्र श्रीवास
(कंचन विहार में शिव- हनुमान मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ) मंदिर का निर्माण करना आस्था और श्रद्धा पर निर्भर करता है ,यदि मनुष्य आस्थावान और श्रद्धावiन ना हो तो मनुष्य और कीड़े मकोड़े में कोई अंतर नहीं रहा जाएगा, आस्था और श्रद्धा में वृद्धि करने के साथ-साथ मंदिर निर्माण कार्य हमारे संस्कृति और सभ्यता का भी संवर्धन करता है मंदिर निर्माण कार्य अत्यंत पुण्य दी है मैं इस अवसर पर पूरे कॉलोनी वासियों को विशेष शुभकामनाएं देता हूं, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्र.1,बिलासपुर/ पार्षद- वार्ड क्रमांक 68 न. नि. बिलासपुर, ने कंचन विहार कोनी में कॉलोनीवासियों के द्वारा भगवान शिव एवं भगवान हनुमान जी के मंदिर निर्माण की भूमि पूजन कार्य में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास् ने मंदिर निर्माण में यथासंभव हर प्रकार का सहयोग देने की भी बात भी कही, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री व्यास नारायण पांडे, श्री जनक पांडे, श्री राजेंद्र तिवारी श्रीमती उषा तिवारी विशाल जायसवाल अधिवक्ता वतन साहू श्री प्रफुल्ल दुबे रंजेश सिंह, श्री राजू पटेल श्री रानू पटेल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू जयदेव देवांगन रामकुमार,, सुनील कौशिक पप्पू साहू संजय साहू मनीष जायसवाल मेहतरीन भाई निवेदिता तिवारी पिंकी जयसवाल सुरेंद्र यादव गायत्री यादव गायत्री जगत निकी यादव नूपुर जायसवाल आदि साहू बेबी जायसवाल दीपक यादव अनिल पटेल शिव सोनवानी रामकुमार गेंदले धर्मेंद्र आश्रय संतोष सोनवानी मनीष सोनवानी पार्थ कुमार श्रीमती सुशीला टंडन जीवन बंजारे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे, आचार्य के रूप में पंडित टिंकू तिवारी ने पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया ll