Sunami newsअरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी आज सीएम पद की शपथ लेंगी।

Sunami News / Mukesh tiwari // अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी आज यानी शनिवार को सीएम पद की शपथ लेंगी। खबरों की मानें, तो आतिशी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल भी शपथ ग्रहण करेगा। यह शपथ समारोह शाम चार बजे से पांच बजे की बीच होगा। इसके बाद दिल्ली को आज नया सीएम मिल जाएगा। दरअसल, हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आतिशी के शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति को एक प्रस्ताव भेजा था। जिसमें शपथ के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई थी। इस पर गृह मंत्रालय और आम आदमी पार्टी से सहमति मिलने के बाद आतिशी का शपथ समारोह आज होगा। खबरों की मानें, तो पांच मंत्रियों के श
पथ ग्रहण की फाइल को भी राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था। हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक इस पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में कहा जा रहा है कि शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन से यह फाइल राजनिवास तक पहुंच सकती है। जिसके बाद आतिशी के मंत्रिमंडल के शपथ लेने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। आतिशी की कैबिनेट में मिलेगी इन दिग्गजों को जगह खबर है कि आतिशी की कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को जगह मिली है। इसके अलावा कैबिनेट में अभी भी एक पद खाली है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी में मंथन चल रहा है, जो शनिवार की दोपहर तक फाइनल कर दिया जाएगा। दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी आतिशी बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी थी। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी। इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी से सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया गया था।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें