Sunami News // केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का शुभारंभ किया

Sunami News // केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का शुभारंभ किया


गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से आज 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। देश भर में पोषण संबंधी जागरूकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल, गुजरात सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया, भारत सरकार और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दिन की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक "एक पेड़ मां के नाम" के तहत राष्ट्रव्यापी पौधारोपण अभियान से हुई। केंद्रीय मंत्री ने गुजरात की महिला एवं बाल विकास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया और गांधीनगर के एक आंगनवाड़ी केंद्र में फलदार पौधे लगाए, जो पोषण और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व का प्रतीक हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XSS4.jpg

मुख्य कार्यक्रम महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने प्रमुख भाषण दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्‍होंने देश के विकास की संवृद्धि हेतु मजबूत और स्वस्थ मानव संसाधन के निर्माण में पोषण के महत्व पर जोर दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002WLBS.jpg 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में बच्चों और किशोरों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और जीवन चक्र दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करके कुपोषण की समस्‍या से निपटने पर जोर दिया। उन्होंने चार स्तंभों - सुशासन, अभिसरण, क्षमता निर्माण, सामुदायिक भागीदारी और स्वामित्व पर जोर दिया, जिन पर पोषण 2.0 की सफलता निर्भर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003RITA.jpg 

श्री अनिल मलिक, सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा आहार में विविधता को बढ़ावा देने और दैनिक आहार में स्थानीय रूप से उगाए जाने वाले पौष्टिक खाद्य पदार्थों को शामिल करने के महत्व के बारे में चर्चा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004N14W.jpg 

गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को 'न्‍यूट्री बास्‍केट' प्रदान की गईं तथा शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वहली डिक्री योजना, विधवा पेंशन योजना, विधवा पुनर्विवाह सहायता योजना और महिला स्वालंबन योजना आदि सहित विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों को उनकी संबंधित योजना के तहत विशेष लाभ प्रदान किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005J79M.jpg 

आयोजन स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें पोषण ट्रैकर, पोषण भी पढ़ाई भी और राज्य की ओर से शुरू की गई पोषण और महिला सुरक्षा से संबंधित अन्य पहलों जैसे 'वांगी प्रदर्शन', 181 हेल्पलाइन आदि को प्रदर्शित किया गया।

स्तनपान और पूरक आहार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित विविध क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रस्‍तुतियों और नाटकों ने पोषण के महत्व को और अधिक रेखांकित किया।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें