Sunami News || सिंगल चार्ज पर 145 km की रेंज देने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू; जल्द होगी डिलिवरी
कंपनी ने जब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, तब ये दावा किया था कि इसमें राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतरीन मिलेगा और स्पेस भरपूर मिलेगा. इसके अलावा ये स्कूटर राइडर्स यूटिलिटी के हिसाब से तैयार किया गया है. स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो सिंगल यानी फुल चार्ज पर 145 किमी की रेंज देती है.
स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो ये 75 kmph है. इसके अलावा इस स्कूटर में स्पेस के नाम पर तीन-तीन स्टोरेज स्पेस मिलता है, जो किसी राइडर के लिए काफी फायदेमंद है. स्कूटर में एडवांस फीचर्स मिलते हैं. डिजाइन काफी शानदार है.
स्कूटर में मिलते हैं ये खास फीचर्स
इंडियन राइडर्स के लिए मेड इन इंडिया स्कूटर
हेलमेट स्टोरेज के साथ 16 इंच के एलॉय व्हील्स
प्लास्टिक का कम इस्तेमाल और मेटल बॉडी
हाई परफॉर्मेंस वाली InWheel हाइपर ड्राइव मोटर
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स
यूटिलिटी से लैस है BGauss RUV350
ये स्कूटर 90 फीसदी तक लोकलाइजेशन प्रोसेस से बना है, कुछ ही पार्ट्स बाहर से मंगाए गए हैं. डिजाइन की बात करें तो ये स्कूटर मेटल बॉडी के साथ आता है. स्कूटर में 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो ट्यूबलैस टायर के साथ आते हैं. स्टोरेज की बात करें को बूटस्पेस में 20 लीटर, फ्रंट में 2.2 लीटर और फुट फ्लोर के नीचे 4.5 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज मिलता है.
स्कूटर में काफी सारे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है. हालांकि बेस वेरिएंट में ये नहीं मिलती. इस स्क्रीन में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, डुअल थीम, ऑटोमैटिक डिस्पले, डॉक्यूमेंट स्टोरेज समेत कई फीचर्स मिलते हैं.