Sunami News // आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए दर्रीघाट में जन-चौपाल

आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए दर्रीघाट में जन-चौपाल


बिलासपुर, 2 जुलाई 2024/कलेक्टर  अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आरपी चौहान के मार्गदर्शन में आज राजमार्गाें में आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए जनपद पंचायत मस्तुरी के ग्राम दर्रीघाट में जन चौपाल का आयोजन किया गया। 

जन-चौपाल में प्रत्येक विभाग के अधिकारियों द्वारा आवारा मवेशियों के प्रबंधन हेतु अपने-अपने सुझाव दिए गए। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणजनों को दी गई। जिला पंचायत बिलासपुर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित  प्रमिल कुमार लठारे द्वारा पशुपालकों को खुले में अपने मवेशी न छोड़े जाने की अपील की गई। जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम में निस्तारी हेतु पचरी निर्माण, आवागमन हेतु सड़क निर्माण तथा पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पुल की मरम्मत तथा बड़े वाहनों की आवागमन को रोके जाने हेतु स्टॉपर लगाये जाने की मांग की गई। जन-चौपाल में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर, उप संचालक कृषि/उद्यान बिलासपुर, बीज निगम एवं जन-मार्कफेड से जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जे.सी. भगत, मत्स्य निरीक्षक, एवीएफओ, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारीगण, सरपंच, ग्रामीण, किसान एवं पशुपालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
--00--
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें