रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स ने किया मोहतराई में वृक्षारोपण,,,
बिलासपुर रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स द्वारा ग्राम मोहतराई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर ग्राम मोहतराई के सरपंच के द्वारा 2 एकड़ सरकारी ज़मीन पेड़ लगाने के लिए उपलब्ध करवाई। जिसको भविष्य में हम रोटरी बगीचे में परिवर्तित करने का निर्णय किया है । सरपंच द्वारा वहाँ पाथ-वे बनाने का भी आश्वासन दिया है।
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स के सदस्य और ग्राम मोहोतराई के सरपंच ,सचिव ,उपसचिव और स्थानीय लोग इस अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और इसे सफल बनाया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स की अध्यक्ष मनीषा जयसवाल ने कहा, “हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह वृक्षारोपण अभियान हमारी इसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। हम भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजित करते रहेंगे। वृक्षारोपण के इस अवसर पर शिल्पी चौधरी,वंदना सिंह,अलका गुप्ता,रुचिका कौर,रचना जैन और कविता विष्कर्मा उपस्थित रही।