पीएमईजीपी योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


पीएमईजीपी योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बिलासपुर,24जुलाई 2024/भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वरोजगार हेतु इच्छुक आवेदकों से सेवा एवं उद्योग कार्य हेतु बैंक ऋण के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक एवं पात्र आवेदक विभागीय वेबसाईट (www.kviconline.gov.in) में ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते समय केवीआईसी/डीआईसी एजेंसी का विकल्प आता है। हितग्राहियों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर में आवेदन करने के लिए (DIC) का विकल्प चयन करना होता है।
   मुख्य महाप्रबंधक श्री कुस्रे ने बताया कि आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। योजनांतर्गत सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 20 लाख रू. एवं उद्योग के लिए अधिकतम 50 लाख रू. बैंक ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। सेवा क्षेत्र के लिए 5.00 लाख रू. एवं उद्योग क्षेत्र के लिए 10.00 लाख रू. से अधिक बैंक ऋण लेने के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सेवा क्षेत्र के अंतर्गत च्वाईस सेंटर, टेलरिंग कार्य, टेन्ट हाउस, ब्यूटी पार्लर, सेलून, रेस्टोरेंट, मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग, मोटर सायकल एवं कार रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग इत्यादि कार्य आते है। उद्योग के अंतर्गत कुलर अलमीरा निर्माण, फर्नीचर निर्माण, फ्लाई एश ब्रिक्स, राईस मिल, फ्लोर मिल, पेपर कप प्लेट, मसाला, निर्माण, फेब्रीकेशन डोर, विंडो निर्माण जैसे कार्य परियोजना आते हैं।
       योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को शहरी क्षेत्र में परियोजना लागत का 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है तथा 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देना होता है। जबकि महिला, अ.पि.व. अनु.जाति, अनु.जन-जाति, अल्प संख्यक, निःशक्तजन एवं भूतपूर्व सैनिकों को शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है तथा 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देना होता है। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र या अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, जनसंख्या प्रमाण पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट और पासपोर्ट साइज फोटो एवं राशनकार्ड, आईटीआर, बैंक पासबुक, बिजली बिल, बीमा, भूमि संबंधी दस्तावेज अपलोड करना होता है।
          इस संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, (मो.नं. 7898609895) एवं प्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार साहू (मो.नं. 9630020012) से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें