लोकसभा चुनाव हारने के बाद फिल्मों की ओर लौटे निरहुआ, कहा- 'हमारी पार्टी भी कहती है कि फिल्में करते रहिए क्योंकि..
Dineshlal Yadav Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और प्रसिद्ध गायक आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव में हार के बाद अब फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी नयी फिल्म "संकल्प" की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा और निर्देशक अशोक त्रिपाठी "अतरी " हैं.
फिल्मों की कुछ शूटिंग पूरी
उन्होंने कहा कि जहां तक बात रही फिल्म "संकल्प" की तो इसकी शूटिंग चुनाव के पहले लगभग हो चुकी थी. कुछेक शेड्यूल की शूटिंग बाकी थी, जिसे हमने चुनाव बाद करना तय किया था. आज वो भी पूरी हो गई.
निरहुआ ने कहा- यकीन मानिए फिल्म लाजवाब बनी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. निरहुआ ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में फिल्म निर्माता – निर्देशकों के लिए मेरे डेट्स आसानी से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मैं समाज के लिए भी काम करता रहूंगा.
उन्होंने बताया कि "संकल्प" एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो एक आम आदमी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाई का सामना करता है.