Sunami News // अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच रिश्ते का चौंकाने वाला खुलासा…

Sunami News // अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच रिश्ते का चौंकाने वाला खुलासा…



हमने बॉलीवुड में बहुत सी प्रेम कहानियों को हकीकत में बदलते देखा है, भले ही बाद में उनमें तकरार देखने को मिली है. लेकिन एक ऐसी मशहूर प्रेम कहानी हमेशा से चर्चा में रही लेकिन इस कपल की कभी शादी नहीं हो सकी. दरअसल, हम अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर यहां बात कर रहे हैं. जी हां, एक दौर था जब रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच गहरा प्यार था लेकिन दोनों की कभी शादी नहीं हो सकी. हालांकि, लोग आज भी इन दोनों को एक साथ देखना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि रेखा हमेशा से ही अमिताभ के लिए अपनी भावनाओं के बारे में मुखर रही हैं, हालांकि, बिग बी ने कभी भी रेखा के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की. बताया जाता है कि इन दोनों सीक्रेट लव था और इनकी जोड़ी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. काम के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और रेखा आज भी दिल ही दिल में बिगी बी को अपना मानती हैं. साउथ सिनेमा से करियर की शुरुआत करने के बाद रेखा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और यहां भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. कहा जाता है कि जब उनका अमिताभ प्रेम था तब रेखा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अपनी दोस्त और एक्ट्रेस नीतू सिंह की शादी में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं. उस दौरान ऐसी अफवाहें थी कि रेखा ने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली है. हालांकि बाद में रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था,’उस शाम वह सीधे शूटिंग के सेट से कार्यक्रम में पहुंची थी. सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वो उसे उतारना भूल गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा ने साल 1976 फिल्म दो अंजाने के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री का अंदाजा लोग गंगा की सौगंध के सेट पर लगाने लगे थे. दरअसल, उस दौरान उस दौरान एक को-स्टार द्वारा रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अमिताभ ने अपने को स्टार पर अपना आपा खो दिया था. इस घटना के बाद ही दोनों के प्यार की कहानी सुर्खियों में रहने लगीं लेकिन अमिताभ और रेखा ने कभी भी सार्वजनिक तौर से इस बात को कबूल नहीं किया. वो तो फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन संग रिश्ते को लेकर खुलासा किया था.’ उन्होंने कहा था कि किसी को इसकी फिक्र नहीं कि मैं क्या चाहती हूं. मैं तो दूसरी औरत हूं न. उन्होंने जया पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा कि दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है. कोई ऐसे शख्स के साथ एक छत के नीच कैसे रह सकता है जब वो जानता है कि वो दूसरे से प्यार करता है. जब रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें फैल रही थीं तब भी अभिनेता साइलेंट थे लेकिन ये खबरें जया के कानों तक पहुंच गई थीं. एक बार जब अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे तो जया ने एक रात रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था और अभिनेत्री को लगा था कि शायद वो जया उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाएंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि जया ने रेखा का खूब आदर सत्कार किया, खाना खिलाया और घर भी दिखाया. जब रेखा वापस जा रही थीं तो जया ने उनसे सिर्फ ये कहा कि ‘मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी’. जया की इस बात ने साफ कर दिया था कि रेखा कभी भी अमिताभ की नहीं हो पाएंगी. आपको बता दें कि अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार ‘सिलसिला’ में काम किया था. इसके बाद दोनों कभी भी साथ में नजर नहीं आए और लोगों का यह भी कहना है कि ‘सिलसिला’ इन दोनों की असली जिंदगी पर बेस्ड है. हालांकि, रेखा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री ऑन और ऑफ स्क्रीन इतनी शानदार थी कि उनका रिश्ता हमेशा चर्चा का विषय रहता था. रेखा ने सिमी गरेवाल के चैट शो रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल में अमिताभ बच्चन के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया था. रेखा ने आगे कहा, ‘मुझे उससे प्यार नहीं है? बेशक मैं हूं. दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिएगा और कुछ और जोड़िए – मैं उस व्यक्ति के लिए ऐसा जमीनी स्तर का महसूस करती हूं’ जंजीर की सफलता के तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने 3 जून, 1973 को एक गुपचुप तरीके से जया से शादी कर ली. भले ही अभिनेता की जया बच्चन से शादी को कुछ साल हो चुके थे, लेकिन उन्होंने रेखा के साथ अपनी पहली फिल्म साइन की, तो उन्होंने रिश्ते की अफवाहों के कारण उनके और जया के बीच दरार के बारे में भी खुलकर बात की. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा था, दीदीभाई (जया बच्चन) बहुत अधिक मैच्योर हैं, बहुत अधिक साथ हैं. मुझे अभी तक ऐसी कोई महिला नहीं मिली है जो इतनी एकजुट हो. उन्हें इतनी गरिमा, इतनी उच्च श्रेणी मिली है. उसमें बहुत ताकत है. मैं उस महिला की प्रशंसा करती हूं. हालांकि, अफवाहों और मीडिया ने पूरी छवि खराब करने से पहले हमारे बीच एक संबंध था. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और हमारे बीच रिश्ता था. वो मेरी दीदीभाई थीं, अब भी हैं – चाहे कुछ भी हो जाए, उसे कोई छीन नहीं सकता. भगवान का शुक्र है कि उन्हें भी इसका एहसास है. जब भी हम मिलते हैं, वो बहुत प्यारी होती है.


और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें