Sunami News // अधिकतर हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कागज में चलाया जा रहा है समर कैंप

Sunami News / Mukesh tiwari // अधिकतर हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कागज में चलाया जा रहा है समर कैंप लोक शिक्षण संचनालय के आदेश का जिम्मेदारों ने की अनदेखी, शासकीय विद्यालयों में कागज में आयोजित किया जा रहा समर कैंप। गौरतलब है कि लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अध्ययन विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से
समस्त शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जाना है। जारी आदेश के अनुसार 13 मई से 13 जून के बीच 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन सभी हायर सेकेंडरी विद्यालयों में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन यहां देखने में यह आ रहा है कि समर कैंप लगाना तो दूर जिम्मेदारों द्वारा विद्यालयों के ताले नहीं खोले जाते। जबकि आदेश के अनुसार सुबह 8:00 बजे से 10:00 के बीच आयोजित किए जाने वाले समर कैंप में विद्यार्थियों की अभिरुचि अनुसार अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर कराए जाने के आदेश दिए गए हैं। इस विषय को लेकर जब हर सेकेंडरी विद्यालय के कई प्राचार्य से चर्चा की गई तो कई प्राचार्य द्वारा यह बताया गया कि यह योजना हमारे विद्यालय के लिए लागू नहीं होती तो एक प्राचार्य ने यह भी कहा कि समर कैंप हेतु वही विद्यालय चिन्हित किए गए हैं जहां का परीक्षा परिणाम 80 फ़ीसदी से अधिक हो। वही एक शासकीय आदर्श विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है प्रयास है जल्द ही समर कैंप प्रारंभ हो जाएगा। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इन जिम्मेदार प्राचार्यों द्वारा आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें