Sunami News / Mukesh tiwari //आबकारी विभाग के संरक्षण में बेधड़क हो रही गांव-गांव पैकारी
खबर प्रकाशित होने के बाद भी अनजान बना है आबकारी विभाग
पुलिस के नाक के नीचे से शराब ठेकेदार गांव गांव जाकर बनाते हैं अपनी सेटिंग
खबर मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज से है जहां फिल्टर युक्त पीने योग्य पानी आसानी से नहीं मिल पा रहा है परंतु अवैध शराब अवश्य मिल जाती है। अवैध शराब कारोबारियों की वजह से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। मदिरा प्रेमियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गौरतलब हो कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेधड़क होकर अवैध शराब का कारोबार जमकर किया जा रहा है जिसकी शिकायतें कई बार आबकारी विभाग के आला अधिकारियों से भी की जा चुकी है और पेपरों में भी प्रकाशित किया गया लेकिन आबकारी की मिलीभगत से शराब ठेकेदार निरंकुश होते जा रहे हैं और अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन चौगुनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। अवैध शराब का कारोबार गांव गांव और खाने की होटल ढाबों पर अवैध शराब आसानी से मिल जाएगी लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हालांकि गांव-गांव पैकारी की खबर भी पेपर में प्रकाशित की जा चुकी है वहीं आबकारी स्पेक्टर शबाना वालों को पत्रकारों के द्वारा कॉल करके भी बताया गया लेकिन फिर भी आबकारी स्पेक्टर शबाना बानो नींद में है वहीं शराब ठेकेदार के गुर्गे अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन से शराब की अवैध पैकारी शराब दुकान से करवाते हैं लेकिन आबकारी विभाग जान के अंजान बना हुआ है
दरअसल आपको बता दें कि आबकारी स्पेक्टर से पत्रकारों के द्वारा कई बार गांव-गांव पैकारी और शराब की दुकान में रेट सूची ना लगे होने की चर्चा करने पर आबकारी स्पेक्टर के द्वारा पत्रकारों का नंबर ब्लॉक कर दिया गया
जल्द होगा बड़ा खुलासा*
क्या है पूरा मामला किसके संरक्षण में हो रहा काम कौन है इसका जिम्मेदार !
Sunami News //आबकारी विभाग के संरक्षण में बेधड़क हो रही गांव-गांव पैकारी
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0