Sunami News / Mukesh tiwari //मऊगंज जिले में मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर लगाई गुहार विधि मान्यता को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन*
शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम अब भुगतेंगे विधि विभाग के छात्र
बता दें कि शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में विधि विभाग की मान्यता को लेकर अध्ययनरत एवं नवीन छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में विधि विभाग की मान्यता के लिए जमा होने वाली राशि जमा नहीं की गई जिससे आक्रोशित छात्रों द्वारा आज महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया गया धरना के दौरान एक छात्रा बेहोस हो गयी जिसे आनन फानन में 100 डायल से अस्पताल पहुचाया गया फिलहाल अभी तक किसी भी जिम्मेदारों द्वारा किसी भी तरह से विधि विभाग की मान्यता को लेकर धरने पर आश्वासन नहीं दिया गया धरने की जानकारी मिलते ही पुलिस व्यवस्था के साथ एसडीएम पहुंचे धरना स्थल जहां छात्र-छात्राओं से बात की एसडीएम विजेंद्र पांडे द्वारा बताया गया कि छात्रों की मांग जायज है कॉलेज प्रबंधन द्वारा कई तरह की लापरवाही सामने आई है 15 जुलाई तक मान्यता के लिए छात्रों को आश्वासन दिया गया
*कॉलेज प्रबंधन द्वारा कई वर्षों से विधि विभाग की मान्यता के लिए पत्राचार के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है
प्रा.आलोक राय
महाविद्यालय मऊगंज
*महाविद्यालय में विधि विभाग की मान्यता कई वर्षों से नहीं है फिर भी कॉलेज द्वारा एडमिशन क्यों किया गया प्रबंधन द्वारा छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है
प्रियेश त्रिपाठी
छात्र मऊगंज कॉलेज
*बीसीआई के निरीक्षण में कॉलेज प्रबंधन मापदंड पूरी नहीं कर सका जिसके कारण विधि मान्यता रद्द कर दी गई और छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है
पूर्णिमा मिश्रा
छात्रा मऊगंज कॉलेज
Sunami News //मऊगंज जिले में मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर लगाई गुहार विधि मान्यता को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन*
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0