Sunami News / Mukesh tiwari // मऊगंज जिले में तीन दिवसीय पुस्तक मेला आज 16 मई से प्रारंभ
मऊगंज। निजी स्कूलों की मिलीभगत से चिन्हित दुकानदारो की मनमानी और उनकी लूटखसोट पर लगाम लगाने
और अभिभावकों को इन सबसे निजात दिलाने के उद्देश्य से नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से क्रय किए जाने वाले गणवेश,पुस्तकें कॉपी तथा स्टेशनरी सामग्री उचित मूल्य पर सुलभ कराए जाने हेतु जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर पुस्तक मेले का आयोजन 16 मई से 18 मई तक मऊगंज में किया गया है। उक्त पुस्तक मेला मऊगंज जनपद के सभागार में आयोजित किया जाएगा। पुस्तक मेले में पुस्तक विक्रेताओं व स्टेशनरी सामग्री विक्रेता अपने स्टॉल लगाकर उचित मूल्य पर सामग्री का विक्रय करेंगे।
Sunami News // मऊगंज जिले में तीन दिवसीय पुस्तक मेला आज 16 मई से प्रारंभ
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0