सूर्यकुमार यादव ने रनचेज के मामले में की विराट कोहली के रिकार्ड की बराबरी, अब निशाने पर है हिटमैन (रोहित )के आंकड़े..
सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाकर अपने फार्म में वापसी की संकेत दे दिए हैं और यह भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप से पहले एक शुभ संकेत है
सूर्यकुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 51 गेंद में 102 रन बनाए। रन चेंज के दौरान यह उनका दूसरा शतक था और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के द्वारा रन चेज करते हुए दो सतको के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है अब उनसे आगे हिटमैन रोहित शर्मा है।
हालाकि केएल राहुल और देवदत्त पाटिकल ने भी दो दो शतक लगाया है ।
रन चेंज करते हुए शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा तीन शतक के साथ सबसे आगे हैं।
#ipl #T20 #vairalpost #photo #cricketlovers