सीएम राइज विद्यालय मऊगंज मे समर कैम्प का हुआ समापन

सीएम राइज विद्यालय मऊगंज मे समर कैम्प का हुआ समापन


मऊगंज---

आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के निर्देशानुसार सी ऍम राइस विद्यालय मऊगंज जिला मऊगंज में समर कैंप का आयोजन दिनांक 1 मई 2024 से प्रारंभ हुआ जिसका समापन आज दिनांक 15 मई 2024 को हुआ | इस समापन समारोह में एस.पी मिश्रा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मऊगंज मुख्य अतिथि के रूप में तथा नईगढ़ी कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रतनेश्वर प्रसाद द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |समर कैम्प में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की गई जिसकी झलक समापन समारोह में देखने को मिली जिसमे फाइन एवं आर्ट में बच्चों ने अपने हुनर का कमाल दिखाया पूरे बरामदे में बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न मॉडल आकर्षक एवं जीवंत दिखाई दिए सी ऍम राईज विद्यालय की तीन मंजिला इमारत सबके ध्यान का केंद्र रही जिसको लोगों ने बहुत सराहा, घास फूस की कुटिया, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर सिस्टम, सौर्य मंडल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मॉडल, सबसे अच्छा भारत देश हमारा मॉडल, गौशाला मॉडल, सीता की रसोई मॉडल, विभिन्न प्रकार की झूमर, रंगोलिया, तथा मेहंदी की नई कलाकृतियां देखते ही बन रही थीं बच्चों ने शिक्षकों  के फोटो फ्रेम बनाकर भी उनको सोपा | कागज के विभिन्न प्रकार के गुलदस्ते बनाकर अतिथियों का सत्कार किया गया, इसका निर्देशन श्रीमती उर्मिला नापिक एवं पूनम सिंह कर रही थी तो वही संगीत के क्षेत्र में बच्चों द्वारा शास्त्रीय संगीत भजन एवं गणेश वंदना आदि  प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चे ही हारमोनियम ढोलक एवं तबले में संगत कर रहे थे जिसका निर्देशन डॉक्टर आशुतोष द्विवेदी ने किया | बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य में, गणेश वंदना एवं देश भक्ति गीत ने काफी तालियां समेंटी  जिसका नेतृत्व श्रीमती पूनम सिंह द्वारा किया गया | खेल की कई विधाओं का स्थल प्रदर्शन हुआ, जिसमें कैरम, लूडो,चेस तथा खेल मैदान में फुटबाल, बैडमिंटन, वालीबाल एवं क्रिकेट में बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई जिसका निर्देशन डी.पी पाण्डेय एवं प्रिंस गुप्ता ने किया|  बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया | सूर्यमणि शुक्ला प्रधानाध्यापक व कार्यक्रम प्रभारी ने समर कैंप के उद्देश्य व लाभ पर प्रकाश डाला | समर कैंप में सराहनीय सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया | समापन समारोह के अंत मे एस पी मिश्रा (बी ई ओ )डॉ रतनेश्वर प्रसाद द्विवेदी, सी.ऍम शुक्ला ( सी ए सी ) डी पी पाण्डेय ने अपने-अपने विचार रखें | बी एन उपाध्याय प्राचार्य ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्ति की तथा विगत वर्षों से लगातार परीक्षा फल में सुधार करने पर शिक्षकों को बधाई दी व अभिभावकों का लगातार सराहनीय सहयोग देने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया |
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें