Sunami News / Mukesh tiwari // गर्मी में लोग अपनी प्यास को बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीते हैं. लेकिन इस गर्मी में एक लड़की को कोल्ड ड्रिंक पीना भारी पड़ गया. कोल्ड ड्रिंक के चक्कर में उसने अपनी इज्जत गंवा दी.
यह पूरा मामला एक प्रेमी व प्रेमिका के बीच का है. इस दौरान प्रेमिका ने महिला थाने में प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
पीड़ित युवती अकबर नगर की रहने वाली है. उसने आवेदन में लिखा है कि मैं अपनी बहन के कान का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई थी तभी वहां कंपाउंडर के रूप में कार्यरत एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. युवक दिलगोरी का रहने वाला है. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फोन पर बातचीत भी होने लगी. युवती ने आवेदन में बताया है कि मैं ततारपुर अपने बुआ के यहां आई थी. तभी घर लौटने के क्रम में प्रेमी ने मुझे फोन किया और स्टेशन बुलाया. मैं भी उसकी बात मानकर घूमने चली गई. तभी उसने एक कोल्ड ड्रिंक पहले से खरीद कर रखी थी जिसमें उसने नशे की दवाई मिला रखी थी. उसने बोला धूप से आई हो ठंडा पी लो. मैंने कोल्ड ड्रिंक पी ली, उसके बाद वह मुझे घूमाने ले गया. जब उल्टापुल के समीप गाड़ी पर बैठे तो धीरे-धीरे बेहोशी छा गई. उसके बाद पता नहीं मुझे कहां ले गया.
जब वापस स्टेशन छोड़ने आया तो मुझे लगा मेरे साथ दुष्कर्म हुआ है. जब मैने प्रेमी से पूछा तो उसने बोला कोई बात नहीं मैं आपसे शादी कर लूंगा. जब घर पहुंची तो देर से आने के बारे पूछताछ हुई तो सब कुछ बता दिया, जिसके बाद मेरे परिवार वाले उसके घर पर गए. उसके परिवार वाले नहीं माने तो गांव वालों को बताया गया, जिसके बाद पंचायत लगी उसमें 5 दिन का वक्त लिया गया लेकिन फिर शादी से मुकर गया. हमने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
लड़की को कोल्ड ड्रिंक पीना पड़ा भारी... गंवा दी अपनी इज्जत,,,,,,,,,,,,,,,,,,
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0