सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं मतदाता साक्षरता क्लब(ELC) के संयुक्त तत्वावधान में एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन,रायपुर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत "लोकतंत्र का मान, शत - प्रतिशत मतदान" थीम पर दिनांक 01/05/2024 को प्रातः 11बजे से समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत -प्रतिशत मतदान के प्रयास की दृष्टि से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्रों एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता ने शत प्रतिशत मतदान की
अपील की और प्रथम बार वोट डालने वाले छत्राओ को शुभकामनाएं दी। स्वीप नोडल अधिकारी रात्रि लहरी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।स्वयंसेवक के रूप में प्रगति शर्मा, वैष्णवी सीकदर, जस्मी साहू, आदि का विशेष योगदान रहा।
सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ / स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत "लोकतंत्र का मान, शत - प्रतिशत मतदान"
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0