राजपूत क्षत्रिय समाज ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय,, समाजिक कार्यक्रम विवाह, छट्ठी और दशगात्र में शराब सेवन व मांसाहार पर प्रतिबंध
बिलासपुर राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 बिलासपुर परिक्षेत्र के मंगला इकाई की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में राजपूत क्षत्रिय समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समाजिक कार्यक्रम में शराब सेवन ,मांसाहार पर प्रतिबंध लगाया जायेगा, देखा जाता है कि सामाजिक सुख-दुख के कार्य में कुछ लोग शराब सेवन या मांसाहार का सेवन कर अक्सर लड़ाई झगड़ा वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है जिससे समाज की छवि खराब होती है इसको देखते हुए समाज के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि अब से सामाजिक कार्यक्रम शादी,छट्टी,दशगात्र कार्यक्रम जैसे सुख-दुख के कार्य मे अब से शराब सेवन पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाएगा ।
साथ ही विवाह में जूता चोरी करने की जो प्रथा आधूनिक यूग में शुरू हो गई है। इसके कारण भी आपसी रिश्ते में दरार पड़ने लगे है। ऐसे में शादी में जूता चोरी करने की रिती को बंद किया जाएगा। सदस्यों ने महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने महिला संगठन गठन को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इस दौरान बैठक में इकाई अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ठाकुर, केंद्रीय संरक्षक व वरिष्ठ श्री ठा. रामनाथ सिंह राजपूत जी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष व इकाई संरक्षक श्री सुभाष सिंह राजपूत, श्री गिरीश प्रताप सिंह, पूर्व उसलापुर इकाई अध्यक्ष श्री राहुल सिंह ठाकुर, प्रतिनिधि श्री मनोज सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप सिंह, श्री तुलसी सिह राजपूत, सचिव श्री धरम सिंह ठाकुर, प्रतिनिधि श्री नरेश सिंह ठाकुर, सहसचिव श्री परमेश्वर सिंह ठाकुर, प्रतिनिधि श्री मोहन सिंह ठाकूर, प्रवक्ता श्री दिनेश सिंह राजपूत जी उपस्थित रहे।