सुनामी डेस्क । सचिन तेंदुलकर ने 1995 में डॉक्टर अंजलि से विवाह किया था। अंजलि से उनकी उम्र में 6 साल का अंतर था, लेकिन कहा जाता है कि प्यार किसी भी उम्र और सीमा को नहीं देखता। सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात 1990 में एयरपोर्ट पर हुई थी, जब सचिन इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर लौट रहे थे। सचिन तेंडुलकर अंजली को पहली नज़र में ही चाहने लगे थे।सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक लड़की उन्हें नहीं जानती थी। वह लड़की थी अंजलि। अंजलि एक डॉक्टर थी और उसे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था। सचिन अपने करियर की शुरुआत में थे और उन्हें इतना बड़ा नाम नहीं मिला था। एक बार अंजलि और सचिन एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले। वहीं से उनकी बातचीत शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती भी हो गई। अंजलि बताती हैं कि 'मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था, इसलिए मैं सचिन को नहीं जानती थी। जब हम पहली बार मिले तो मुझे उनकी बातें सुनकर अच्छा लगा और हमारी बातचीत शुरू हो गई।'सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने अपनी प्रेम कहानी को 5 साल तक गुप्त रखा। वे गुप्त तौर से पांच साल तक एक-दूसरे से मिलते रहे। अंजलि से मिलने के लिए सचिन नकली दाढ़ी और ग्लासेस पहनकर आते थे। अंजलि ने बताया कि उन्होंने सचिन को नकली लुक में मूवी देखने बुलाया था, लेकिन लोगों ने उन्हें पहचान लिया था और उन्हें वापस जाना पड़ा।सचिन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि उनकी पत्नी अंजलि उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं। उन्होंने बताया कि करियर के हर उतार-चढ़ाव में अंजलि उनके साथ खड़ी रहीं और उनकी सफलता का श्रेय भी उन्होंने अपनी पत्नी को दिया है। सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं। 12 अक्टूबर, 1997 को अंजलि ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम सारा तेंदुलकर है। इसके बाद, 24 सितंबर, 1999 को सचिन और अंजलि के घर अर्जुन का जन्म हुआ।
सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने अपनी प्रेम कहानी को 5 साल तक गुप्त रखा आखिर क्यों ??
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0