Sunami News / Mukesh tiwari // रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी चरम पर है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के बेमेतरा का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग संभाग के जिलों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है. इसके बाद अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.
6 मई से प्रदेश के एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने तथा अंधड़ की गतिविधियां होने के आसार हैं. राजधानी रायपुर का अधिकतम 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क था. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेमेतरा का 44.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर का दर्ज किया गया है. आगे बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक होते हुए, दक्षिण तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी, बिलासपुर तापमान 44 डिग्री पार........................
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0