सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । ऑटो की श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
कलेक्टर ने ऑटो संघ के सदस्यों को दिलाई मतदाता शपथ
वाहनों में लगाए गए वोट अपील के पोस्टर
बिलासपुर, 27 अप्रैल 2024/जिले में हर मतदाता को जागरूक करने और मतदान केन्द्र तक लाने जिला प्रशासन द्वारा स्वीप की गतिविधियां व्यापक पैमाने पर आयोजित की जा रही है। इसमें हर वर्ग अपनी भागीदारी बखूबी निभा रहा है। जिले के ऑटो चालकों ने भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया है। आरटीओ और यातायात पुलिस के जरिए इस अभियान को गति देते हुए आज स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में स्वीप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑटो चालकों ने ऑटो के जरिए शत प्रतिशत वोट की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिला ऑटो संघ के सदस्यों को स्वीप का दूत बनाकर उन्हें लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलायी। बस और ऑटो में 07 मई को वोट देने की अपील युक्त पोस्टर लगाया गया। कलेक्टर ने स्वयं वाहनों में पोस्टर लगाया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आर. पी. चौहान, ट्रैफिक डीएसपी श्री संजय यादव, जिला परिवहन अधिकारी श्री असीम माथुर, अपर संचालक श्री योगेश टंडन, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री ओम पांडे सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार ही नही हमारा कर्तव्य भी है। हमें अपने इस कर्तव्य को अवश्य निभाना चाहिए। 5 वर्षो मंे एक बार हमंे यह अवसर मिलता है। कलेक्टर ने ऑटो संघ के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने ऑटो के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश का प्रसार करें और हर मतदाता को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकरी ने कहा कि ऑटो चालकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रतिदिन हजारों लोग आपके संपर्क में आते है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में ऑटो संघ के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रचना/132/703
--00--
सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । ऑटो की श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश ..............
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0