सुनामी न्यूज । बोर्ड परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने फेसबुक लाईव-दक्षता विकास कार्यक्रम,,,जिले के आला अधिकारी एवं मोटिवेटर बच्चों को करेंगे प्रेरित....

सुनामी न्यूज । बोर्ड परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने फेसबुक लाईव-दक्षता विकास कार्यक्रम,,,जिले के आला अधिकारी एवं मोटिवेटर बच्चों को करेंगे प्रेरित.....


बिलासपुर, 27 अप्रैल 2024/हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के साथ-साथ अन्य बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व बच्चे तनाव में रहते हैं तथा अपेक्षित परीक्षा परिणाम ना आने पर तनाव के कारण कई बार बच्चे अवसाद ग्रस्त होकर अप्रिय कदम उठा लेते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत संवेदनशील होता है। कलेक्टर  अवनीश शरण द्वारा परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु बालकों एवं पालकों के दक्षता विकास हेतु ऑनलाईन फेसबुक लाईव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  


कार्यक्रम अंतर्गत 28 मई 2024 को सवेरे 11 बजे वेबीनार के द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों के ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया है, जिसका वेब लिंक प्राचार्यों के ग्रुप में शेयर किया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के मानसिक तनाव को दूर करने हेतु कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला के अधिकारियों, मनोचिकित्सकों एवं मोटिवेटरों के द्वारा 29 अप्रैल 2024 से 05 मई 2024 तक सवेरे 9 से 9.30 बजे एवं शाम 5 से 5.30 बजे तक जिला प्रशासन बिलासपुर के अधिकारिक फेसबुक पेज के द्वारा बच्चों एवं पालकों से सीधा संवाद किया जायेगा। जिला प्रशासन के फेसबुक लाईव लिंक

 http://www.facebook.com/BilaspurDist?mibextid=ZbWKwl तथा फेसबुक पेज @BILASPUR DISTRICT के द्वारा पालक, बच्चे एवं शिक्षक सीधे जुड़ सकते हैं। 
कलेक्टर ने जिले के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं एवं पालकों से अपील की है कि वे परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, मनोचिकित्सकों एवं मोटिवेटरों से निर्धारित तिथि एवं समय में फेसबुक लाईव के द्वारा ऑनलाईन अवश्य जुड़े। साथ ही अपनी जिज्ञासा को संवाद के माध्यम से दूर कर सकते है। 

--00--
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें