सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । सीबीआई ने जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़)में युवक की हत्या से संबंधित मामले की जांच को अपने हाथों में लिया..........
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिनाँक 25.04.2024 को छत्तीसगढ़ सरकार से प्राप्त अनुरोध और आगे डीओपीटी, भारत सरकार की अधिसूचना, दिनाँक 26.04.2024 के आधार पर, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में एक युवक की हत्या के मामले से संबंधित आरोपों पर 12 आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध दिनाँक 26.04.2024 को पुनः मामला दर्ज किया।
इसके साथ ही सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 एवं 120-बी के तहत, साजा पुलिस स्टेशन, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी संख्या 87/2023, दिनांक 08.04.2023 की जांच को अपने हाथों में लिया। आरोप है कि, एक गांव के कक्षा 07-08 में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लड़कों ने, जो कि वहाँ बैठे थे, उनकी पिटाई कर दी। इस बावत एक मीटिंग आयोजित की गयी थी। यह भी आरोप है कि जब पीड़ित अपने दोस्तों के साथ दोपहर में उक्त समुदाय के क्षेत्र में गया, तो उस समुदाय के लोगों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ितके सिर में चोटें आईं तथा वह नीचे गिर पड़ा। इसके पश्चात, उक्त 12 आरोपियों एवं अन्य लोगों ने कथित तौर पर तेज चाकू/घातक हथियारों से पीड़ित की हत्या कर दी। अपनी जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस को प्राथमिकी में नामित उक्त 12 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक सबूत मिले एवं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में, स्थानीय पुलिस ने सक्षम अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। वर्तमान में, सभी आरोपपत्रित आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत मामले की आगे की जांच हेतु जारी रखा गया एवं इसे जांच हेतु सीबीआई ने अब अपने हाथों में ले लिया है।
**
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
bemeatra news
cbi
cbi news
india cbi
information
kawardha news
MPCG
news
young yuvak deth