छत्तीसगढ़ में बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा,अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानें बचाव.............

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । तेज धूप के साथ लू चलने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. धूप में ज्यादा देर रहने पर शरीर से पसीना निकलना बंद हो जाए तो सावधान हो जाएं. शरीर का तापमान बढ़ने के साथ बेहोशी आ सकती है. यह घातक भी हो सकता है. तापमान बढ़ने के साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिले में तापमान का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को तापमान का पारा अधिकतम 44 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुबह 8 बजे के साथ ही धूप की तपन महसूस होने लगी है. सुबह 10 बजे से ही लू के थपेड़े चलने लगते हैं. देर शाम तक हवा में गर्माहट बनी हुई है. जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है.
जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि लोग लू, दस्त, बुखार सहित अन्य समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सामान्य दिनों में जहां मेडिकल कालेज अस्पताल में 500 से 550 मरीज रोजाना पहुंचते थे. अब मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच रही है. लू से बचने के लिए डाक्टर द्वारा बताई इन बातों का ध्यान रखें. घर से खाली पेट न निकलें. शुगर और हृदय रोगियों को ज्यादा खतरा रहता है इस लिए ये लोग अपना विशेष ध्यान रखें. ताजा खाना खाएं. आम और पुदीना का पानी, छाछ, नींबू की शिकंजी और प्याज का अधिक से अधिक सेवन करें. धूप से आने के बाद अगर उल्टी चक्कर या सर दर्द की समस्या होती है तो अपने पास के अस्पताल पहुंचकर जांच करवाएं. .
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें