प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ के स्टेट को ऑर्डिनेटर आशीष जैसवाल ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में हुए शामिल,,
लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल होते जा रहे है। आज ओबीसी प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ के स्टेट को ऑर्डिनेटर आशीष जैसवाल ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल और अमर अग्रवाल मौजूद रहे। नेताओं ने BJP का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नैया है, न कांग्रेस की विश्वनीयता बची है, न नेतृत्व है। इसलिए कांग्रेस तो अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। वहीं आगामी चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार निश्चित है। आशीष के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है।