बिहार में एक सनकी आशिक ने महबूबा को गोली मार दी. महबूबा को गोली मारने की वजह भी अजीब थी. दरअसल आशिक की गोली का शिकार हुई लड़की अपने जीजा के साथ बाइक पर जा रही थी. महज यही बात आशिक को इतना बुरा लगा कि उसने गोली मार दी. गोली मारने वाले आशिक की मानें तो बार-बार मना करने के बाद जब वो नहीं मानी तो अंत में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका को गोली मार दी. घटना मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बलुआ की है.
गोलीबारी की इस घटना में खुशबू कुमारी नाम की लड़की घायल हो गई. आनन-फानन में लड़की को मोतिहारी के रहमानिया में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हसनपुर बलुआ की निवासी महेंद्र बैठा की बेटी अपने जीजा के साथ गांव की ओर मोटरसाइकिल से गई थी. इसी दौरान वहां कुछ लड़के आये और लड़की से बात करना चाहा लेकिन लड़की के मना कर दिया जिसके बाद लड़कों ने गोली चला दी.
गोली लड़की के कमर के नीचे लगी है. लड़की के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मोतिहारी लाया, जहां लड़की का इलाज कराया जा रहा है. घायल लड़की ने भी स्वीकार किया है कि कुछ लड़कों ने हमको रोकने की कोशिश की. हम नहीं रूके तो गोली चला दी. लड़की के जीजा ने भी बताया कि हम गांव की ओर घूमने गए थे तब तक कुछ लड़के आ गए और रोकने की कोशिश की और गोली चला दी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंजी जो मामले की जांच कर रही है.
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
bihar news
CRIME
crime news
india news
MPCG
top news