बाईक रैली के जरिए दिया गया मतदाता जागरूकता संदेश
*ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार जारी हैं स्वीप गतिविधियां*
बिलासपुर, 10 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक में एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा की अगुवाई में बाईक रैली निकाली गई। रैली में कोटा ब्लॉक के सभी अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के जरिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया गया। एसडीएम ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपके एक-एक मत से लोकतंत्र सशक्त होगा। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
एसडीएम श्री उर्वशा ने इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों सहित क्षेत्र के मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की शपथ दिलाई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों एवं स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई जा रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं दीदियां लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में रैली, दीवार लेखन, रंगोली एवं अन्य माध्यमों के जरिए जागरूक कर रही हैं।
--00--