मुख्यमंत्री कन्या विवाह हनुमना जनपद पंचायत में सब्जी दे रहीथी बदबू,,,, वर वधू भोजन से रहे वंचित,,,
खबर मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला से है मुख्यमंत्री कन्या विवाह में बड़ी लापरवाही आयी सामने,,,
जानकारी बीके मुताबिक हनुमना जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत 184 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ है, साथ ही प्रसासन द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी लेकिन भोजन में जो भोजन वर वधु सहित ग्रामीणों को खाने में परोसा जा रहा था उस सब्जी में बदबू आ रही थी
ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी में बदबू आ रही है जिसके कारण कोई भोजन नही कर रहा है ।
वही हनुमना सीईओ से जब इस बारे में चर्चा किया गया तो हनुमना के सीईओ भी जवाब गोल-मोल का देते नजर आए....
मऊगंज से सुनामी ब्यूरो चीफ संजीत द्विवेदी की रिपोर्ट