*पेंड्रा एक बार फिर से हुआ हुआ भक्ति मय*,,
*मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए शामिल*,,
*विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया राम रथ यात्रा का स्वागत*,,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: माता शबरी की जन्म स्थली शिवरीनारायण से निकली 11 दिवसीय माता शबरी श्री राम रथ यात्रा का आज पेंड्रा आगमन हुआ। यह रथ यात्रा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रामपथ वन गमन के विभिन्न जिलों से होते हुए मध्यप्रदेश के चित्रकूट धाम सतना में पहुंचकर समाप्त होगी। इसके पहले पेंड्रा पहुंची इस यात्रा का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और बाजे गाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया। वही मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची भी पेंड्रा में इस राम रथ यात्रा में शामिल होकर यात्रा के आयोजकों से मुलाकात की साथ ही उनके इस भक्ति भाव को अनुकरणीय बताया। इस यात्रा के प्रमुख रवि किरण साहू (तेलघानी बोर्ड एमपी के अध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) ने बताया कि यह 11 दिवसीय यात्रा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को सामाजिक समरसता के रूप में जोड़ेगी। इस यात्रा में श्री राम के प्रति माता शबरी की भक्ति भाव को प्रदर्शित करती हुई भावनाओं के साथ सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा इसके साथ ही बनवासी राम के लोक संगीत संकीर्तन भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलश यात्रा के साथ प्रत्येक दिन भोग भंडारा आदि का वितरण किया जा रहा है। इस यात्रा में शामिल पवित्र कलश का जल विभिन्न नदियों में प्रवाहित कर समाज में एकता का संदेश देना उद्देश्य है। जांजगीर चांपा से शुरू हुई यह यात्रा पेंड्रा अमरकंटक, अनूपपुर, कोतमा, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, अमरपाटन होते हुए 5 मार्च को उत्तरप्रदेश के चित्रकूट धाम में पहुँचकर समाप्त होगी।
आज पेंड्रा में इस राम रथ यात्रा के स्वागत के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, तीरथ बडगैया , नगर पंचायत पेंड्रा के पूर्व अध्यक्ष रामजी श्रीवास , ठाकुर अनिल सिंह, राम बहादुर सिंह , आनंद साहू, अमित साहू, सागर पटेल , प्रकाश साहू , सौरभ साहू, विनय पांडे , आशीष केशरी के अलावा महिला संवर्ग से श्रीमती पूजा पवार, प्रियल राय , कंचन सिंह, मीनू पांडे, और वैशाली पांडे सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए