Sunami News || मानवता शर्मसार, रेलवे स्टेशन पर विकलांग भिखारी की बेरहमी से पिटाई,,
दो यात्रियों ने की बेरहमी से पिटाई,
,
शराब के नशे में चूर बताए जा रहे दोनों आरोपी यात्री,,
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 की घटना बताई जा रही है। विकलांग भिखारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पिटाई की वजह बताई जा रही है कि भिखारी आरोपी से भीख मांग रहा था। और वही भीख मांगना भिखारी के लिए मंहगा पड़ गया।
इसी बात से नाराज दोनों यात्रियों ने पहले गाली - गलौंच किया फिर भिखारी को जमीन पर गिराकर उसका पिटाई कर दिया। आरोपी दोनों यात्री बताए जा रहे हैं। वही जीआरपी ग्वालियर का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अज्ञात युवकों के खिलाफ वायरल वीडियो के पड़ताल के बाद करवाही किया जाएगा।