हनुमान चालीसा का किया गया सामूहिक पाठ,, पाठ करने उमड़ा भक्तो की भीड़,,
बिलासपुर। विघ्नहर्ता हनुमान मंदिर इमालीपारा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। यहां हर महीने के पहले मंगलवार को भव्य रूप में हनुमान चालीसा का पाठ कराई जाती है जिसमें मोहल्ले के सभी माताएं एवं बहाने भाई सभी लोग सम्मिलित रहते हैं यह कार्यक्रम अभिषेक गौतम के द्वारा कराया जाता है। अभिषेक ने बताया की हनुमान चालीसा से मोहल्ले में भक्ति का एक वातावरण बनता है और इससे एक प्रकार से लोगों के बीच में आपसी प्रेम व्यवहार बढ़ता है। एक दूसरे को पहचानने का मौका मिलता है। बड़ों का आदर सम्मान करते हैं एक कदम हिंदू राष्ट्र की ओर इससे बिखरे हुए हिंदू जिनको जाती में बाटने का कार्य किया जाता है। यहाँ सब को जोड़ने का कार्य प्रभु के कृपा से होता है सब मिल जुलकर पूजा करते हैं हनुमान जी की आरती के तट पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है । भक्त मुकेश सिंह परिहार, अभिषेक विशु, साहिल, आदर्श, प्रथम, निखिल, मयंक, निखिल, आशु,रिशु,श्रेयांश,गोलू, सूर्य बाबू, सक्षम, करन, आने, जयेश, निखिल, हितेंद्र, लक्ष, गोपाल,अनुनय,शौर्य, भव्य,युग, रोहन, राहुल,गौरव,और दक्ष सहित भक्तो की उपस्थिति रहे।