नईगढ़ी के जनपद सभागार में क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम एवं मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के उपस्थिति में विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई।
जिसमें सड़क निर्माण पेयजल समस्या विद्यालय का अतिक्रमण बिजली समस्या सहित अन्य विभागों पर चर्चा की गई।
बैठक में देवतालाब नईगढ़ी सड़क निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के साथ नगर में सड़क के दोनों किनारो पर नल जय योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य कराए जाने की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने चर्चा पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया की पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष निगरानी के साथ कार्य कराए जिससे नगर वासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने पीएचई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि पेयजल देना हमारी पहली प्राथमिकता है एक सप्ताह में पता करके बताएं कितनी योजनाएं कहां चल रही है जहां नहीं चल रही क्या समस्याएं हैं जहां टंकी बनी है वहां की सप्लाई चालू है या नहीं है। स्थल निरीक्षण कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें।
तो वही मैकेनिकल विभाग की अनुपस्थिति में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने नाराजगी जताते हुए नोटिस देने के निर्देश जारी किए साथ ही गर्मी का मौसम आने वाला है जिसको लेकर पेयजल एवं बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि यह दोनों विभाग अलर्ट मोड पर रहे। नईगढ़ी विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करें साथ ही शिवराजपुर के विद्यालय की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बस स्टैंड के पास पुराना पीडब्ल्यूडी का भवन है। जिसे हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सिगदार तलाव पर स्थित विद्यालय को अन्यत्र शिफ्टिंग की चर्चा की जिसे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री श्रीवास्तव ने रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए
स्टेडियम के पीछे नदी में पुल बनाने की चर्चा पर क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। तो वही क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम ने जनपद में आवास गौशाला अमृत सरोवर आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एसडीएम बीपी पांडे तहसीलदार दीपक तिवारी सुरेंद्र सिंह चंदेल विधायक के निज सहायक पुष्पेंद्र गौतम सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।