जेवर सफाई का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में।
बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया बमलेश्वरी साहू पति देवचरण साहू उम्र 21 साल निवासी कोडापुरी थाना सकरी जिला बिलासपुर की थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.02.2024 को सुबह करीबन 10.00 बजे मोटर सायकल गाड़ी क्रमांक UP 93 AM 7018 मे सवार 02 अज्ञात व्यक्ति आये ।
युवकों ने महिला को जानकारी देते हुए कहा कि नीरमा का प्रचार कर बर्तन एवं जेवर साफ सफाई करते है अगर आप के पास सोना चांदी के जेवर होगा तो दो उसको साफ कर देता हु कहते हुए जबरन दोनो पैर के लच्छा को निकाल कर अपने पास रखे प्लास्टिक के छोटा बाल्टी में सफाई करने लगे चांदी वजन कम होते दिखाई देने पर मना किया
तब दोनो अज्ञात व्यक्ति लच्छा लेकर भाग दिए जिसकी शिकायत थाने में कई गयी ।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशानुसार तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर दोनों आरोपियों रोमी कुमार शाह एवं आकाश कुमार गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार कियें।
आरोपियों को तात्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्य मे सराहनिय भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, एवम सकरी टीम की रही ।
बिलासपुर से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट