विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत 24 को हर विधानसभा में होगा कार्यक्रम,,,,कलेक्टर ने तैयारी के लिए सौंपी जिम्मेदारी,,
खबर बिलासपुर से है बता दे की विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 24 फरवरी को सवेरे 10 बजे से जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बिलासपुर मुंगेली नाका मैदान में होगा जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होकर जिले की कुछ लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
बिलासपुर कलेक्टर ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर समारोह की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने समारोह की सफलता के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। विकसित भारत योजना के अंतर्गत समारोह में स्टाॅल भी सजाये जाएंगे। योजनाओं की उपलब्धियों के साथ छूटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ा जायेगा। मुख्य मंच पर एलईडी टीव्ही के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का लाईव्ह प्रसारण देखा जा सकेगा वही बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम बहतराई इण्डोर स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह में जिला स्तरीय अधिकारी और विधानसभा क्षेत्रों में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी होगा इस बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम आरके जायसवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत वंदना गवेल, एसडीएम वैभव क्षेत्रज्ञ सहित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं तहसीलदार सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बिलासपुर से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट