बिलासपुर । सड़क सुरक्षा माह 2024➖"भारी वाहनों के चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण"



🔳🟥🔳🟥🔳🟥🔳
सड़क सुरक्षा माह 2024➖"भारी वाहनों के चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण" ग्राम पंथी स्टेट हाइवे मार्ग*

➖ *लिम्हा टोल प्लाजा में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात के प्रति जागरूक किया डी०एस०पी० ट्रैफिक ने*
🔳🟥🔳🟥🔳🟥🔳

*.......बिलासपुर में मनाया जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत आज "भारी वाहनों के चालकों तथा परिचालकों का आज स्वास्थ्य परीक्षण" तथा यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया*
*इस क्रम में आज सीपत रोड में ग्राम पंधी स्थित मनोकामना फ्यूल में भारी वाहनों के चालक तथा परिचालकों को कैंप में लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा बड़ी संख्या में उपस्थित वाहन चालक परिचालकों एवं ग्राम वासियों को यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे के द्वारा सुरक्षित यातायात अंतर्गत हमेशा धीमी गति में चलना, रॉन्ग साइड ओवरटेक ना करना, वाहन चलते मोबाइल का प्रयोग न करना, कभी भी नशे की हालत में वाहन ना चलाना, आक्रोश क्रोध के समय वाहन ना चलाना आदि की जानकारी दी गई*
       *कार्यक्रम में निरीक्षक उत्तम साहू,सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे प्रधान आर0 सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक जावेद अली, शैलेंद्र सिंह संजय दुबे के साथ-साथ "सड़क सुरक्षा समिति" के सदस्य अशोक श्रीवास्तव, नीरू बिष्ट, सपना श्रॉफ, अब्दुल हामिद, राजकुमार खुशलानी एवं मनोकामना फ्यूल्स के डायरेक्टर श्री मित्तल तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भावना एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।*
    *यातायात सड़क सुरक्षा के क्रम के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग द्वारा बिलासपुर पथरिया राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के अंतर्गत नेशनल रोड सेफ्टी के तहत आज टोल प्लाजा में नेशनल रोड सेफ्टी कार्यक्रम के आयोजन में डी0एस0पी0 ट्रैफिक,बिलासपुर,संजय साहू बतौर मुख्य अतिथि रहे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि- "आपको, हमें सबको मिलकर सुरक्षित यातायात के प्रति सजग रहना है और सुरक्षित यातायात करना है, यातायात का नियम का सदैव पालन करें", इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्रा कर रहे मोटर साइकिल वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया जाकर सुरक्षित यातायात के प्रति सजग किया गया*
🔳🟥🔳🟥🔳🟥🔳
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें